शेखपुरा जिला क्षेत्र के आरियारी प्रखंड के अंतर्गत सनैंया पंचायत के निवासी धर्मवीर कुमार की पत्नी बिंदु देवी उर्फ सोनी की मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि सोनी देवी की तबीयत बहुत दिन से खराब थी जिसकाा इलाज चल रहााा था लेकिन एकाएक ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण पावापुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहां उनकी मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा बताया गया है। कि मृतक बिंदु देवी उर्फ सोनी साइंस सहायता समूह के सीएम पद पर कार्य करता थी। लेकिन अत्याधिक बीमार होने के कारण उनकी मौत हो गई।
जहां दुख प्रकट करने पहुंचे सनैंया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने मृतक के परिवारों को दुख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही और वह गांव के लोगों ने जब यह बात सुना तो मृतक सोनी जी के घर पर भीड़ उमड़ पड़ी जहां ग्रामीणों ने बताया कि सोनी देवी अपने कार्य को लेकर इमानदारी पूर्वक किया करते थे।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोनी देवी का दो बेटी भी है जिसका नाम शिवानी कुमारी और कुमकुम कुमारी है मां की मौत पर विलाप करते हुए दिखे दोनों बेटियों दोनों के माथे पर से उठा मां की छाया सनैंया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान जी के द्वारा मृतक के परिवारों को सहयोग राशि भी दिए जहां पप्पू चौहान ने मृतक के परिवार से कहा कि पूरी तरह से दिक्कत हो तो हमें सूचना जरूर दें हम आपकी सहायता के लिए हमेशा साथ खड़ा है रहेंगे।
