बरबीघा..बीती शाम अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के दौरान मालती पोखर में नहाते वक़्त एक पच्चीस वर्षीय शहर का युवक डूब गया। युवक के तालाब में डूबने के बाद मेला स्थल पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
हलांकि घाट पर गोताखोर भी तैनात थे। लेकिन एक स्थानीय युवक ने तैर कर डूबे युवक को बेहोशी की हालत में निकाल लिया। इस बाबत जयराम पुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बेहोश युवक को फौरन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में युवक को इलाज के बाद मरने से बचा लिया गया।
Source-Facebook
