6 जुलाई से सावन महीना का शुरू होने जा रहा है। गौरतलब हो कि भगवान शिव का पवित्र माह सावन माह का सोमवार से शुरू हो रहा। माना जाता है कि शिवालयों सहित शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ भगवान शिव की वैसे तो देवों के देव भोलेनाथ हर समय ही अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैंऔर थो ड़ी सी भक्ति में ही अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन ऐसे में कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
सावन के पवित्र महीने में शिव मंदिरों में जलाभिषेक नहीं होगा। वहीं, जिले की शिव मंदिरों में प्रशासन ने पूजा-अर्चना पर भी रोक लगा दी है। प्रशासन की ओर से जिलेवासियों को घर में ही पूजा करने की सलाह दी गई है। मंदिरों में किसी भी प्रकार के विशिष्ट आयोजन आयोजित नहीं किए जाएंगे।
