संस, बरबीघा: बरबीघा नगर परिषद में अतिक्रमण हटाने के नाम पर जहां सड़कों पर बाइक स्टैंड बना दिया गया एवं कई फुटपाथी दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया गया वहीं सोमवार को ठेला पर फल बेचने वालों को वहां से हटाने के नाम पर सफाई कर्मियों ने उनके फल लूट लिए और क्षतिग्रस्त कर दिए।
इससे भड़के ठेला भेंडर ने शहर में प्रदर्शन मार्च किया और मंगलवार से नगर परिषद के सामने धरना और अनशन करने का निर्णय लिया। इस आंदोलन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने किया। बताया कि नगर परिषद के द्वारा मनमानी की जा रही है। बरबीघा में सौ से अधिक फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ दिया गया।
उनकी रोजी-रोटी छीन ली गई। सड़कों पर बाइक स्टैंड के नाम पर फुटपाथियों की दुकान खाली करा दिए गए और ठेला पर दुकान लगाने पर भी दुकानदारों का ठेला जप्त किया गया और जबरदस्त जुर्माना किया जाता है। इतना ही नहीं आम का फल भी लूट कर खा लिया गया और क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसको लेकर लगातार आंदोलन किया जाएगा।
