शेखोपुरसराय / बरबीघा…मंगलवार को शेखोपुरसराय एवं बरबीघा में अग्रणी जिला प्रबंधक सुभाष कुमार भगत की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मे एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के तहत सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ टार्गेटेड फाइनेंशियल इनक्लूजन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में नीति आयोग के आकांक्षी जिला रूपांतरण प्रोग्राम के अंतर्गत आधार सीडिंग, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन, केसीसी, स्वनिधि योजना, अटल पेंशन योजना, इत्यादि की समीक्षा की।लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने कृषि पदाधिकारी एवं बैंक को समन्वय स्थापित कर किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ने वाले लाभुकों की संख्या का मिलान करवाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने, छूटे हुए लाभुकों को भी जल्द से जल्द किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया है. साथ ही बैंक को-ऑर्डिनेटर्स की ड्यूटी फील्ड में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया |
बैठक के दौरान बी डी ओ ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रखंडन्तर्गत कार्यरत सभी मनरेगा मजदूर, किसान, आंगनबाड़ी , एवं जीविका से जुड़ी महिलाओं को अविलंब जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जुड़वाने का निदेश दिया|
