शेखपुरा…मंगलवार को दूसरे दिन आत्मा के सौजन्य से जिले में किसान चौपाल का आयोजन पंचायत वार आयोजित किया गया है । इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को जिले के मंदना , बहिकट्टा, जगदीशपुर , गदुआ , लटकना तथा पानापुर पंचायत के जितवारपुर गांव में किसान चौपाल आयोजित किया गया।
बरबीघा के जगदीशपुर में आयोजित चौपाल में ए टी एम विकास कुमार , कृषि समन्वयक राकेश कुमार , किसान सलाहकार रंजीत कुमार मौजूद थे। जबकि अन्य सभी पंचायतों में कृषि समन्वयकों के साथ साथ किसान सलाहकार , बी टी एम , ए टी एम , उद्यान पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मी टीम बनाकर उपस्थित हुए। इन चौपालों में रबी फसलों , बागवानी , मिट्टी जांच , फसलों का बीमारियों से बचाव ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित सरकार द्वारा पारित कृषि अधिनियम विल से किसानों के हित में होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई। इन चौपाल में किसानों की समस्याओं को भी सुनी गई तथा उनमें अधिक का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।बड़े पैमाने पर कृषक इन चौपाल में शामिल हुए।
