अरियरी.. प्रखंड के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकना गांव से आधा किलो मीटर पूरब बघार से शनिवार को स्थानीय पुलिस ने एक लगभग सतरह वर्षीय किशोरी की क्षत – विक्षत अर्द्ध नग्न अवस्था में लाश बरामद की है। इस बाबत कसार थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद ने बताया कि सुबह में अपने खेत में लगी फसल को देखने जब किसान गण गए । तब उनकी नजर एक अज्ञात किशोरी की लावारिस लाश पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फौरन कसार थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर किशोरी की लाश बरामद की। लाश के समीप से खून से सने एक लगभग दस किलो वजन का पत्थर भी मिला। उन्होंने बताया कि किशोरी की हत्या इसी पत्थर से की गई प्रतीत होती है। मृतका की लाश की पहचान नहीं हो पाई है और न ही घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस छानबीन कर रही है। बघार से किशोरी की लाश मिलने के बाद तरह तरह की चर्चा हो रही है। source
