शेखपुरा / बरबीघा…पूण्यतिथि पर यहाँ जगह जगह भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को श्रद्धा से याद किया गया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नगर क्षेत्र के पटेल चौक पहुचकर उनकी आदमकद प्रीतिमा पर माल्यार्पण किया। यहाँ उपस्थित लोगो ने सरकार पटेल के उपलब्धियों का भी बखान किया।
वक्ताओं ने कहा कि देश सदा सदा उनका ऋणी रहेगा। सरदार पटेल की पूण्यतिथि को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता श्रधान्जली अर्पण करने पहुचे। उनके साथ भाजपा के पंजाबी मोदी, गौरव कुमार, नवल कुमार सहित कई नेता ने भाग लिया।जिले के कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों और स्थानों पर भी लौह पुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर समारोहपूर्वक याद किया गया।
