शेखपुरा।जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में कोरोना संकट काल में बाहर से आये लोगो और स्थानीय लोगो के लिए इस मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन जिला उद्योग और जिला श्रम विभाग द्वारा किया गया। इस अवसार पर अग्रणी बैंक भी अपनी भूमिका निभाने के लिए मौजद थे।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष कुमार भगत, जिला उद्योग महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, जिला श्रम अधीक्षक अशोक कुमार आदि ने संयुक्त रूप से इस महत्वकांक्षी रोगजार मेला का उद्धाटन किया। इस मेला में बड़ी संख्या में कोरोना संकट काल में बाहर से आये लोगो ने भाग लिया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला उद्ध्योग महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि बाहर से आये लोगो और यहाँ स्थानीय लोगो को टेलरिंग, कम्पुटर, प्लंबर, बिजली मिस्त्री आदि के क्षेत्र में रोगजार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
इस मेला में बाहर से आने वाले सभी जिलाबासी से उनके काम करने के रूचि वाले क्षेत्र की जानकारी इकट्ठा की गयी। सभी ने अपना अपना हुनर इस मेले में निबंधित कराया है। सभी को अपने घर में ही रोजगार देने के सरकार के कार्यक्रम के तहत उन्हें उनके रूचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इस मेला में आये लोगो ने अपने घर में ही रोजगार के अवसर देखकर कभी उत्साहित दीख रहे थे।

बाहर से अपने घर आये इन लोगो ने बाहर में रोगजार के दौरान होने वाली कठनाई के बारे में भी यहां अधिकारियो के साथ अपने अनुभव साझा किया। मेला में जानकारी दी गयी कि सरकार के निर्णयों के अनुसार सभी को रोजगार के लिए सभी प्रकार के मदद करने के बारे में बताया. बैंक द्वारा भी ऐसे लोगो को हर मदद किये जाने के बारे में जानकारी दी गयी।
