शेखपुरा…बुधवार के दिन सरकार के निर्देशों के आलोक में सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाट कुसुंभा एवम आरियरी में रोस्टर के मुताबिक सभी चिकित्सक व कर्मी ड्यूटी पर उपस्थित मिले। सभी जगह टेबल पर सेनेताइजर मिला। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जीवन रक्षक दवाए और मशीन उपलब्ध व कार्यरत मिला। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
उधर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विमान का औचक निरीक्षण किए जाने पर अस्पताल में तैनात दो चिकित्सक क्रमशः डॉ सिद्धार्थ सुमन और डॉ विनोद कुमार बिना सूचना के तीन दिनों से फरार मिले। दोनों फरार मिले चिकित्सकों के वेतन को बन्द करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
