शेखपुरा..देश में सरकार और किसानों के बीच चल रही उठापटक के बीच जिले के कद्दावर नेता रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने भी किसान आंदोलन में कूदने का निर्णय लेटे हुए किसानों का धान समय पर खरीदारी नहीं होने पर डीएम आवास घेराव करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद पक्ष के द्वारा किसानों की धान की खरीदारी नहीं की जा रही है जिससे अवधान खलिहान में ही सड़ने लगे हैं. देश के पेट पालने वाले अन्नदाता की अंधे की किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि निर्धारित दर पर अगर 12 दिसंबर से पहले पैक्स द्वारा धान की खरीदारी शुरू नहीं की जाती है तो वह 12 दिसंबर से सैकड़ों किसानों के साथ डीएम आवास का घेराव कर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जात पात और राजनीति से उठकर पूर्णता किसान के हित में होगा. जय जवान और जय किसान का नारा देश में तभी सफल माना जाएगा जब किसान भी समृद्ध और खुशहाल होंगे. बरसों बाद जिले में धान की बंपर पैदावार हुई है ऐसे में सरकार और पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण किसान को बंपर उपज के बाद भी कही घाटा ही ना सहना पड़ जाए. उन्होंने जिलाधिकारी से भी किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उचित मूल्य पर धान की खरीदारी शुरू करवाने की आग्रह की ताकि किसानों को सही समय पर उनके मेहनत का फल प्राप्त हो सके.
