शेखपुरा…सोमवार को पूर्वाह्न् साढ़े दस बजे प्रभारी डी एम सह उपविकास आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह ने सदर अस्पताल शेखपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक पैथोलॉजिस्ट डॉ आशीष रंजन सिन्हा और दो ए ग्रेड नर्सों में अंबालिका एवम विभा कुमारी को बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाया। निरीक्षण के दौरान अन्य सभी चिकित्सक और कर्मी मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गायब मिले स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए उनको नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बिलंब से पहुंचने और चिकित्सकों व कर्मियों के अनुपस्थित रहने की लगातार शिकायत मिल रही है। जो कि काफी निंदनीय है। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई पर भी असंतोष जताया और इसमें सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।
प्रभारी डी एम ने विभिन्न वार्डों में रह रहे मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन आदि की भी जांच की और मरीजों से पूछताछ की। उन्होंने मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और मात्रा के बारे में भी संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सभी अनुपस्थित लोगों से तीन दिनों के अंदर नोटिस का जबाव सिविल सर्जन के माध्यम से मांगा गया है। दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
