शेखपुरा…आने वाले दिनों में भी जिला के आकाश पर बादल छाये रहने का अनुमान है। हालाकि इस दौरान बारीश की संभावना कम है। 16 तारीख को हल्की बारीश का अनुमान लगाया गया है। लेकिन इस दौरान जिले में ठण्ड का प्रकोप लगातार जारी रहेगा। रात का तापमान और नीचे जायेगा। जबकि दिन का तापमान अधिक रहने के बाद भी बादल छाये रहने के कारण ठण्ड का अहसास ज्यादा होगा। जिला कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा आगामी पांच दिनों के मौसम के बारे में पूर्वानुमान जारी किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस दौरान समान्य से माध्यम गति से पछुआ हवा चलने का भी अनुमान जारी किया गया है. हवा की गति सीमा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गयी है। प्रेस विज्ञप्ति में किसानो के लिए भी सलाह जारी किये गए हैं। किसानो को गेहूं की बुबाई पूरी कर लेने को कहा गया है। बुबाई की गयी गेहूं की फसल की निकाई करने की सलाह दी गयी है। किसानो को आलू और प्याज के साथ साथ चना और मसूर की बुबाई भी पूरी कर लेने को कहा गया है।
