शेखपुरा का प्रथम मैंच नौ दिसंबर को मेजबान खगड़िया से
शेखपुरा…राज्य के खगड़िया में नौ दिसम्बर से प्रारंभ होने वाले बिहार क्रिकेट संघ के प्रथम अंतर जिला 20/20 टूर्नामेंट में भाग लेने बाली शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पन्द्रह सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा रविवार को संघ के सचिव संजय कुमार ने कर दी।टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है,अमरजीत राय , कप्तान।सोनू सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, अभिषेक, आशिक अली, कामेश्वर,चंदन, विकास यादव, रौशन राय,दिपक राज,नवाज खान, अमित अग्रवाल, प्रशांत कुमार, पप्पु कुमार,एवं गुलशन कुमार।
टीम मैनेजर अमन निराला।शेखपुरा का प्रथम मैंच नौ दिसंबर को खगड़िया,दस दिसंबर को वेगूसराय ग्यारह दिसंबर को नवादा, एवं तेरह दिसम्बर को नालंदा से होगा। इसकी जानकारी एसोसियेशन के पूर्व जिला महासचिव गंगा कुमार यादव ने दी।
