शेखपुरा…उत्पाद विभाग की एक टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर पांच लीटर देशी शराब और ढाई सौ किलो जावा गुड बरामद करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा मीनू कुमारी ने की।
इस बाबत उत्पाद दारोगा ने बताया कि अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाडा पर गांव में छापामारी कर कारोबारी इंदल चौहान को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जो कि गांव के नंदे चौहान का पुत्र है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया।जबकि कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उधर शहर के जखराजस्थान के निकट पहाड़ की तल्लहटी में छुपाकर रखे गए लगभग ढाई सौ किलो जावा गुड भी बरामद किया गया। जिसे उत्पाद टीम ने घटना स्थल पर ही नष्ट कर बहा दिया।
