शेखपुरा…शनिवार को शहर के ऐतिहासिक डी एम उच्च विद्यालय शेखपुरा के प्रांगण में शिक्षक संघर्ष समन्वय समित, शेखपुरा के द्वारा शेखपुरा विधान सभा से नव निर्वाचित विधायक विजय सम्राट के सम्मान में स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक संघ के नेता नरेश शास्त्री ने की। समारोह में मौजूद विधायक को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के कई नेता , राजद जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , पूर्व राजद जिला अध्यक्ष विजय यादव , रामनरेश यादव , भवेश भारती सहित अन्य मौजूद थे ।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आपलोगों के लिए जो भी मुझे करना पड़ेगा चाहे ससमय वेतन की बात हो, विद्यार्थियों की शिक्षा सुविधा की बात हो उसके लिए मैं खरा उतरने का काम करूँगा।आप एक शिक्षक ही नही आप पूरे समाज के निमार्ता हैं, आप हमारे नौनिहालों के भविष्य हैं,आप पर ही पूरे राष्ट्र का भविष्य टिका है। समारोह में शिक्षक नेताओ ने जिला के शिक्षकों की कई समस्याओं को गिनाया।
