शेखपुरा…जिला में अगले 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में छह परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। जबकि इस परीक्षा में लगभग 26 सौ परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिला के रामाधीन कॉलेज , इस्लामिया हाई स्कूल , डी एम हाई स्कूल, मुरली धर मुरारिका हाई स्कूल , अभ्यास मद्य विद्यालय , तथा संजय गांधी महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर हर बीस परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की तैनाती की का रही है। कदाचार मुक्त और निष्पक्ष परीक्षा संचालन के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में भारी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की का रही है।
