शेखपुरा जिला क्षेत्र के अंतर्गत बसंत गांव में के समीप बाइक सवार एक महिला को ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस बाबत मृतक के रिश्तेदार एवं बाइक चालक सूरज केवट ने बताया कि वह अपनी भांजी आशा देवी को एंव उसके पुत्र को सियानी गांव से उसके ससुराल कोरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैना गांव पहुंचाने जा रहा था
इसी दौरान बसंत गांव के समीप अनियंत्रित होकर उसकी भांजी बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंदते हुए निकल गया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। वह ट्रैक्टर चालक भाग निकला।
