सूर्यगढ़ा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 177 (क) पर मध्य विद्यालय पश्चिमी भाग के सीयू में खराबी के कारण मतों की गणना कंट्रोल यूनिट से नहीं हो सकी। जिसके कारण आयोग के निर्देश के आलोक में इसकी गणना वीवीपैट से किया जाना था, परंतु गणना के क्रम में कोई भी पर्ची वीवीपैट से प्राप्त नहीं हुई। जिसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी को मतगणना के दिन काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में सूर्यगढ़ा विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों पर करवाई करने का निर्देश दिया गया।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण मध्य विद्यालय मतगणना केंद्र 177 (क) पर शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय फरफर के शिक्षक भोला प्रसाद सिंह की भी प्रतिनियुक्ति पी-2 के रूप में की गई थी।
इसके साथ ही लखीसराय सदर हॉस्पिटल फार्मासिस्ट रणधीर कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर के शिक्षक मुकेश कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय के ऑफिस मैनेजर रवि कुमार भी शामिल थे। मतगणना में हुयी परेशानी को लेकर उक्त पर लापरवाही बरतने के आरोप में कठोर आनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी ने शेखपुरा डीएम को पत्र लिखा है।source
