शेखपुरा जिले के अरियरी थाना के अंतर्गत हुसैनाबाद गांव में शराब के कारोबार कर है। जिसको लेकर सुचना मिलने पर उत्पाद विभाग की एक टीम नेसंचालित शराब निर्माण के अड्डों पर सघन छापामारी की गई इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र ने की।
उन्होंने बताया कि छापामार दल द्वारा तीन चुलाई शराब के अड्डों को ध्वस्त किया गया। इन अड्डों से 35 लीटर चुलाई शराब, दो 15 -15 लीटर वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 चूल्हा, शराब बनाने का यंत्र, कई उपकरण तथा 220 किलो जावा महुआ बरामद किया गया। बरामद शराब व अन्य उपकरण जब्त कर लिया गया।
जबकि जावा महुआ को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान तीनो कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए। इन तीनो में सीडी चौधरी, सोनेलाल चौधरी और केदार चौधरी की पत्नी के विरुद्ध एक फरारी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशों के आलोक में यह सफल छापामारी की गई।
