अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए विश्व हिंदू परिषद जिले के विभिन्न स्थानों से मिट्टी एवं जल को संग्रह कर रहे हैं। जिसे भूमि पूजन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित करेंगे। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी एवं अरुण भगत के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से मिट्टी तथा जल संग्रह करने के लिए एक जत्था को रवाना किया है।
इसके पूर्व 5 सदस्यीय जत्था टीम को शहर के मड़पसौना मोहल्ला स्थित मां दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा पाठ कराया गया, तत्पश्चात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया। इस बाबत उपाध्यक्ष ने बताया कि 5 अगस्त को श्री राम जन्म भूमि मंदिर का भूमि पूजन में देश भर की पवित्र नदियों का जल व मिट्टी को संग्रह कर ट्रस्ट को समर्पित किया जा रहा है।
जिसको लेकर जिले में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव-गांव घूमकर मिट्टी संग्रह कर रही है। संग्रह हो जाने के बाद भूमि पूजन हेतु ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा। इस अवसर पर अरविंद हरिओम, बलराम आनंद, प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष रोहित बरबीघाहिया, राणा प्रताप, बबलू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
