शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान के आदेष के आलोक में कंटेंटमेंन्ट जोन और रेड जोन के बाहर सभी प्रकार के उपभोगताओं (यथा कपड़े की दुकान रेडिमेड वस्त्र दुकान सहीत) को नियंत्रित ढ़ंग से खोलने का अनुमति दुकानदारो को दिया गया है।
1. कपडे़ एवं रेडिमेड वस्त्र की दुकान – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 12 बजे मध्यान से 4 बजे अप0 तक ।
2. मनीहारी की दुकान (गिफ्ट श्रृंगार सहित)- मंगलवार, बुधवार और शनिवार को 12 बजे मध्यान से 4 बजे अप0 तक।
3. चाय की दुकान – प्रत्येक दिन 10 बजे पूर्वा0 से 4 बजे अप0 तक ।
4.बर्तन की दुकान – सोमवार एवं गुरूवार 8 बजे पूर्वा0 से 12 बजे मध्यान तक ।
5. जूता/ चप्पल की दुकान – मंगलवार , गुरूवार एवं शनिवार 8 बजे पूर्वा से 12 बजे मध्यान तक ।
जिला जनम्पर्क पदाधिकारी ने बताया की दुकानो के खोलने के संबंध में भीड़ को कम करना एवं शेखपुरा जिला को कोरोना संक्रमण के रोकथाम की दृष्टिकोण सामाग्री कि दुकानो को क्रमांक में वर्णित दिवस में ही खोलने का आदेष जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के द्वारा दिया गया है।
सभी प्रतिस्ठानो /दुकानो के संचालको को आदेष दिया जाता है कि निर्धारित कार्य अवधि में ही कम-से-कम कर्मियों को उपयोग करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क, सेनिटाईजर, हैन्डवास आदि का उपयोग करते हुए कार्य करना सुनिष्चित करेंगें। कंटेंटमेंन्ट जोन के अंदर सभी दुकानो को खोलने पर प्रतिबन्ध रहेंगा। मार्केटिंग कम्पलेक्स, शाॅंपिंग मौल, शाॅंपिंग कम्पलेक्स में सभी दुकाने बंद रहेंगी।
कंटेंटमेन्ट जोन और रेड जोन से बाहर भी उपभोगताओं की वस्तुए (कपड़े एवं रेडिमेड की दुकान सहित) को नियंत्रित ढंग से खोलने का ओदष है जिससे अत्यधिक भीड़ न हो। किसी एक स्थान पर अनेक दुकानो को बारी-बारी से सप्ताह के अलग-अलग दिन/समय पर खोलने का आदेष निर्गत किया जा रहा है।
ग्राहको के लिए अनिवार्य होगा की वे अपने आवासीय क्षेत्र के दुकानो से ही समान क्रय करना सुनिष्चित करेंगें, दुर कदापि नहीं जायेगें। जिला पदाधिकारी, शेखपुरा ने अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा को आदेष दिया है कि इस आदेष का पूर्ण रूप से पालन करना सुनिष्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि दुकानदार यह सुनिष्चित करेंगे कि प्रत्येक गतिविधियों के दौरान सैनीेटाइजर, मास्क एवं ग्राहको में शोसल डिस्टेसिंग के अनुपालन के लिए दुकान के सामने एक-एक मीटर के दुरी पर पेंन्ट से स्थायी गोला एवं अन्य आवष्यक व्यवस्था करना सुनिष्चित करेंगे।
