शेखपुरा.. जिलें में छठ पूजा के लिए छठघाट को इन दिनों तैयार किया जा रहा है। इस काम में नगर परिषद पहले सफाई कर्मी के द्वारा सफाई कराया गया। उसके बाद गंदे पानी बहाकर नदी को खाली किया। ताकि सफाई का काम हो सके। अब उसे पूरा भरकर नहाने लायक पानी भरा जा रहा है। इस कार्य में नगर परिषद की अहम भूमिका है।



