शेखपुरा।रविवार को 33 वी बिहार राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2022 का आयोजन बिक्रमगंज में किया गया। जिसमें 16 ,18, 20 आयु वर्ग एवं महिला संवर्ग और पुरुष संवर्ग मिलाकर कुल 4 रेस हुए ।महिला संवर्ग में शेखपुरा जिला के रहने वाली विधान परिषद में कार्यरत शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जिले का मान बढ़ाया।

इसी वर्ष शिवानी कुमारी ने राज्य स्तरीय 800 मीटर एवं 1500 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था, साथ ही साथ पटना हाफ मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया था। शिवानी का कहना यह है कि ड्यूटी करते हुए प्रैक्टिस करना बड़ा ही कठिन होता है ,जहां आत्मबल की कमी होती है। वहां उनकी प्रशिक्षिका खुशबू कुमारी हमेशा उन्हें मनोबल ऊंचा रखने के लिए संबल बनाती है । ड्यूटी के बाद जो भी समय बचता है।
अपना सारा समय वह अपने प्रशिक्षिका के साथ मिलकर अभ्यास में लगाती है । शिवानी कुमारी की प्रशिक्षिका खुशबू कुमारी वर्तमान में बिहार पुलिस में एथलेटिक्स प्रशिक्षिका के रूप में कार्यरत है । शिवानी कुमारी अपने लगन और कठिन मेहनत से आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करने कि जीद मन में ठान रखी है. शिवानी का लक्ष्य 2024 के पेरिस ओलंपिक का हिस्सा होना है।उधर इस उपलब्धि पर विधायक विजय सम्राट सहित जिले के खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिवानी को बधाई दी है।