शेखपुरा : नगर क्षेत्र के मध्य विद्यालय गिरिहिंडा शेखपुरा प्रांगण में आसपास के नाली के गंदा पानी धीरे-धीरे जमा होते जा रहा है. जिस कारण से विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों की स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा बना हुआ. विद्यालय प्रशासन की ओर से नगर परिषद शेखपुरा, जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को बार-बार लिखित एवं मौखिक सूचना देने पर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं. ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्व ही विद्यालय के बगल से नाले का निर्माण किया गया है.
लेकिन उससे मोहल्ले की नाली को नहीं मिलाया गया. जिस कारण मोहल्ले का सारा पानी स्कूल प्रांगण में जमा हो रहा है. विद्यालय के प्रांगण में गंदा पानी जमा होने से विद्यार्थियों के जीवन पर स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है. इसके लिए प्रधानाध्यापक ने कई बार शिक्षा विभाग प्रशासन और नगर परिषद को लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना दे दिया है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई सुझाव या कोई निर्णय नहीं निकाला गया है. ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ेंगे. स्कूल के बच्चे गंदगी के कारण सही से पढ़ने के लिए नहीं आते हैं. और गंदगी के कारण बच्चे को काफी परेशानी होती है. source : शेखपुरा ताज़ा खबरें
