प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन न करने पर नोटिस
शेखोपुर सराय : सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम ने प्रखंड के अंबारी गांव स्थित प्लस टू हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के एचएम अजय शंकर बिना सूचना के तीन दिनों से ड्यूटी से गायब मिले। जबकि एक अन्य शिक्षक प्रमोद कुमार भी ड्यूटी से गायब मिले। इस बाबत डीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में चल रहे इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया गया। एक – एक बेंच पर तीन तीन परीक्षार्थियों को बैठा कर परीक्षा ली जा रही थी। जो कि काफी खेदजनक है। उन्होंने कहा कि एचएम सहित एक अन्य शिक्षक को नोटिस भेज कर जबाव तलब किया जा रहा है।
जबकि कोरोना को लेकर सभी शिक्षक को स्कूल खुलने पर सोशल डिस्टेंस का गाइड लाइन का अनुपालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी। जिसकी धज्जियां इस स्कूल में उड़ते देखा गया। इसको लेकर भी एचएम को अलग से नोटिस भेजा जा रहा है। साथ ही साथ दोनों शिक्षक के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Source-Facebook
