शेखोपुरसराय : मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक के सी डी पी ओ आफिस में परिवार नियोजन और पल्स पोलियो, गोद भराई पर आंगनबाड़ी सेविका के साथ बैठक की गई।जिसमे शेखोपुर सराय के CDPO सह CO, प्लान इंडिया के संतोष कुमार अंजना, UNICEF के राजेश कुमार तथा पप्पू कुमार, सचिन कुमार मौजूद थे ।
बैठक मे गर्भवती महिलाओं को लेकर देखभाल, 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया ।
