शेखोपुरसराय…स्थानीय थाना क्षेत्र के पांची गांव के खंधा में लगभग 46 वर्षीय एक महिला की हत्या कर बदमाशों ने उसकी लाश को फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृत महिला की लाश को जब्त कर लिया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला के दोनों आंखो पर गहरे घाव का निशान मिला है। जबकि महिला के बदन पर चमड़े के बेल्ट जैसे सामान से पिटाई करने का कई दाग मिला है। उन्होंने बताया कि आशंका जताई जाती है कि महिला की हत्या कहीं अन्यत्र करके लाश को छुपाने के उद्देश्य से पांची गांव के खंधा में लाकर फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया। घटना के सम्बन्ध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है। पुलिस महिला की हत्या के सिलसिले में सुराग पाने की कोशिश में लगी है।
