शेखपुरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण हो चुका है। गौरतलब हो कि जिले में मात्र दो कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज कोविड-19 किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के सभी पीएचसी में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण का भी कार्य जोर-शोर से की जा रही है। लेकिन शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों के द्वारा कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि शेखपुरा सदर अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचते हैं। इलाज के पूर्व सदर अस्पताल में स्थापित कोरोना जांच शिविर पर कोरोना जांच की जाती है। इसके बाद ओपीडी में अपना इलाज कराते हैं। लेकिन इस दौरान ओपीडी के आगे मरीजों के द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया जाता है। जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है। वहीं कई लोग बिना मास्क के ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। इसको लेकर तैनात किए गए गार्ड भी लापरवाह दिखाई देते हैं।
