शेखपुरा न्यूज़। विदेशी शराब बरामदगी के एक मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे तस्कर को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया जिला में छापामारी कर उसे धर दबोचने में सफलता पाई।इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 149/21 के प्राथमिक अभियुक्त घनश्याम कुमार सिंह पिता जोगेंद्र नारायण सिंह , ग्राम – तेलीहार ,थाना बेलदौर , जिला खगड़िया की तलाश पुलिस को डेढ़ साल से थी।

जिसे नगर थाना से खगड़िया पहुंची पुलिस ने संबंधित थाना के सहयोग से छापामारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार करने में सफल हुई। जिसे कड़ी पुलिस निगरानी में खगड़िया से यहां लाया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी का नेतृत्व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी रामा शंकर प्रसाद चौरसिया ने की। उन्होंने बताया कि पिछले साल मार्च माह में नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लदे लगभग दो हजार लीटर की मात्रा में विदेशी शराब से भरे बोतलों को बरामद की थी। घटना के दिन ट्रक का चालक हजारों बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया था । लेकिन विदेशी शराब का अंतर्राजीय तस्कर घनश्याम कुमार सिंह निकल भागने में सफल हो गया था ।गिरफ्तार विदेशी शराब के तस्कर को शेखपुरा जेल भेज दिया गया ।
source:शेखपुरा की हलचल