शेखपुरा : जिलें के अरियरी स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में गाजर, पपीता और स्ट्राबेरी का जेली निर्माण हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. इस बाबत कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर गत 23 मार्च से शुरू हुआ है. जो 26 मार्च तक चलेगा.
इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के काशी बीघा, हुसैनाबाद सहित अन्य गांव के पन्द्रह प्रगतिशील कृषक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है.उन्होंने बताया कि केंद्र की कृषि वैज्ञानिक संगीता कुमारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले किसानों को बाद में प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इसका प्रशिक्षण हासिल कर किसान स्वरोजगार कर सकते है. साथ ही अधिक से अधिक राशि कमा सकते हैं. source शेखपुरा ताज़ा खबरें
