शेखपुरा : जिलें के बरबीघा नगर में शोभायात्रा जो टैक्सी स्टैंड बजरंगबली से शुरू होकर फैजाबाद महुतल बुल्लाचक गोलापर होते झंडा चौक होकर थाना चौक टाउन हॉल के पास सम्पन्न हुआ. और एक बैठक किया गया. जिसमें 27 फरवरी धनसंग्रह निधि हर गांव घर पहुँचने का लक्ष्य रखा.
श्रीराम मंदिर शिला पूजन करने के बाद पहला ईट रखने वाले सह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी श्री कामेश्वर चौपाल जी का बरबीघा में आगमन हुआ. जिसमें लोगो को रामजन्मभूमि का संघर्ष को बताया गया जो करीब 500 वर्षों के बाद सफलता मिली धन सँग्रह में कोई घर छूटे नय इसका ख्याल रखा जाय.
सोर्स:शेखपुरा ताज़ा खबरें
