शेखपुरा न्यूज़। शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में तीन दिवसीय 19वां विद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी० एस० पी श्री कल्याण आनंद सम्मानित अतिथि पूर्व प्रखंड खेल प्रशिक्षक श्री प्रमोद कुमार चौधरी संस्थान के निदेशिका श्री मति दीप्ति के० एस० प्राचार्य श्री प्रिंस पीजे ने प्रतियोगिता का उद्धघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर डी० एस० पी ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि आज यहाँ हाउस अनुसार विद्यार्थियों को देखकर मुझे अपना समय याद आ गया । उन्होंने कहा कि जरूरी नही है कि सभी विद्यार्थियों में पढ़ाई करने की प्रतिभा हो कुछ ऐसे विद्यार्थी भी होंगे जो पढ़ाई में कमजोर हो सकते हैं लेकिन उनमें खेलने की प्रतिभा बेहतर हो ।

यदि वैसे विद्यार्थियों का चयन खेल में होगा तो उनका भविष्य उस क्षेत्र में उज्ज्वल हो सकता है मौके पर उपस्थित सम्मानित अतिथि श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं । यहाँ विद्यार्थियों का सभी तरह की प्रतिभा का अवलोकन कर उस विद्यार्थी को उसी क्षेत्र में भेजकर उसकी प्रतिभा को तराशने का काम किया जा रहा है राज्य -स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में कांस्य एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि डी० एस० पी श्री कल्याण आनंद , सम्मानित अतिथि श्री प्रमोद कुमार चौधरी को संस्थान की निदेशिका दीप्ती के० एस० प्राचार्य प्रिंस पीजे ने बुके, शॉल, एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर चार हाउस येलो हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस के बीच होंगे ।
इस प्रतियोगिता में रेस- डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो, बॉल थ्रोइंग, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, कंट्री प्ले, बिस्कीट बाईटिंग, जलेबी रेस, सैक रेस, वाटर पासिंग, रिले, रस्सा कस्सी आदि है ।
प्रथम दिन के प्रतियोगिता में – गोला फेंक सीनियर बालिका में प्रथम स्थान जिज्ञानशा कुमारी, द्वितीय स्थान खुशी चौधरी, तृतीय स्थान नंदनी कुमारी लेमन रेस सीनियर बालिका में प्रथम स्थान मिहिका कुमारी, द्वितीय स्थान प्रिंसी कुमारी, तृतीय स्थान नीलम कुमारी बॉल थ्रो सब जूनियर बालक में प्रथम स्थान राज, द्वितीय स्थान सन्नी कुमार, तृतीय स्थान अंशु कुमार बॉल थ्रो सब जूनियर बालिका में प्रथम स्थान अंजनी कुमारी, द्वितीय स्थान देविका कुमारी, तृतीय स्थान सुहानी कुमारी लेमन रेस जूनियर बालिका में प्रथम स्थान सुहानी, द्वितीय स्थान नेहा कुमारी, तृतीय स्थान देवानी सिंह प्रथम दिन के खेल समापन तक ग्रीन हाउस 11 अंक लेकर चतुर्थ स्थान पर, ब्लू हाउस 13 अंक लेकर तृतीय स्थान पर वहीं येल्लो हाउस 16 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं रेड हाउस 21 अंक लेकर प्रथम स्थान पर है। तीन दिवसीय 19वां वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 24 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगी ।
Source:शेखपुरा की हलचल