शेखपुरा…सदर प्रखंड अंतर्गत पचना गांव से बाईक चोर गिरोह के बदमाशों ने एक घर के आगे खड़े बाईक को चुरा लिया। घटना के सम्बन्ध में बाईक मालिक और पचना गांव निवासी ओमप्रकाश तांती के पुत्र नवल कुमार ने स्थानीय नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने उल्लेख किया कि बीती रात्रि वह अपनी टी वी एस विक्टर बाईक को घर के आगे खड़ा कर सोने चला गया। सुबह जगने के बाद उसका बाईक गायब मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
