शेखपुरा में वर्षों से संचालित संस्था सुकन्या उज्ज्वल वेलफेयर फाउंडेशन जिले के गरीब परिवारों की बेटियों को हर वर्ष उनकी शादी में सहयोग करती है।
सोमवार को सुकन्या उज्ज्वल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रंचित कुमार एवं सचिव उमा कुमारी ने घटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत अंतर्गत मोहम्मदपुर निवासी राजू ठाकुर एवं बच्ची देवी की पुत्री किरण कुमारी की शादी के अवसर पर उनके घर जाकर विदाई सामाग्री सौपी.संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने दुल्हन किरण कुमारी को ट्रंक, रजाई, बेडशीट, तकिया, मच्छरदानी, श्रृंगार, पलंग, गोदरेज अलमीरा सहित वर-वधु के वस्त्र प्रदान कर सहयोग किया।
मौके पर संस्था की सचिव उमा कुमारी ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य गरीब बेटियों को शादी में सहयोग करना है ताकि दुल्हन के पिता को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।हमलोग की कोशिश रहती है कि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने की है। ताकि किसी गरीब की बेटी को शादी में कोई अड़चन न आये।