डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिली शिक्षिका

शेखपुरा।बुधवार को डीएम सावन कुमार ने जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत आर॰टी॰पी॰एस॰ केंद्र औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आवेदिका बसंती देवी, पति- स्व॰ भरत महतो ग्राम-छठियारा का विधवा पेंशन से संबंधित आवेदन 02 माह से लंबित पाया गया। आवेदिका द्वारा बताया गया कि मुझे 02 महीनों से कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा था।

ड्यूटी से गायब मिली शिक्षिका

डीएम द्वारा चेवाड़ा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत टिंकू कुमार डाटा इन्ट्री आपरेटर (सामाजिक सुरक्षा) से स्पष्टीकरण की माॅग की गई तथा उनके 15 दिन का मानदेय कटौती करने का निदेश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय हंसापुर के निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन बन रहा था।

उक्त विद्यालय में कुल 03 पदस्थापित शिक्षकों में से 02 शिक्षक ही उपस्थित पाये गये। शिक्षिका रूचि कुमारी विद्यालय से अनुपस्थित पाई गई। डीएम द्वारा उनसे स्पष्टीकरण की माॅग की गई है।
मालूम हो कि विभागीय निदेश के आलोक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्थित पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में डीडीसी ने कैथवां पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-05 एवं 08, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने गगौर पंचायत के वार्ड संख्या-05 एवं 06, अमित कुमार वरीय उप समाहर्ता ने महसार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-03 एवं 04,डाॅ॰ अर्चना कुमारी वरीय उप समाहर्ता ने पुरैना पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 11 एवं सौरभ कुमार भारती वरीय उप समाहर्ता ने मोहब्बतपुर पंचायत के वार्ड संख्या-08 एवं 09 का औचक निरीक्षण किया । जिसका जाॅच प्रतिवेदन डीएम एवं विभाग को उपलब्ध कराया जाना है।

इसे भी पढ़ें..  Sanaiya Panchayat : फसल चराने को लेकर मारपीट में मां – बेटा सहित 5 लोग घायल, इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती

source;शेखपुरा की हलचल