Teaching Style : नाचते गाते हुए पढ़ाती है बिहार की टीचर, IAS ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

पढाई लिखाई की भाषा एक ऐसी भाषा जो की जितनी सरलता से की जाती है, उतनी ही फायदेमंद रहती है, और इस को और सरल बनाने के लिए अध्यापक द्वारा बहुत सारे प्रयास किये जाते है, जिसमे कई अध्यापक बच्चो को गा के पढ़ा रहे होते है, तो कई अध्यापक नाच के पढ़ा रहे होते है, मतलब हर शिक्षक कुछ न कुछ ऐसा कर रहे है, जिससे बच्चे को पढाई की भाषा आसानी से समझ में आ जाए.

Teaching Style
नाचते गाते हुए पढ़ाती है बिहार की टीचर

ऐसे ही एक अध्यापिका जो बच्चे को ऐसी अंदाज़ में पढ़ा रही है, की बच्चे को समझ में आ जाये,और उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमे बच्चे काफी मुस्कान के साथ टीचर से शिक्षा ले रहे है, और उनको टीचर की सारी बातें समझ में आ रही है, दरअसल, इस वीडियो को प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने शेयर किया है. उन्होंने इसे शायर करते हुए अपनी बात लिखी है. उन्होंने लिखा कि सिर्फ यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप क्या पढ़ाते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह भी है कि आप कैसे पढ़ाते हैं और छात्रों को यह कितना समझा आता है. इसका नमूना देख लीजिए. 

आपको बता दे की दीपक कुमार सिंह के डाली गयी वीडियो में उन्होंने एक कैप्शन डाली है जिसमे उन्होने ये जानकारी दी है, इस टीचर का नाम खुशबू कुमारी है और ये बिहार के बांका जिले की रहने वाली है. दो मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में प्राथमिक स्कूल के बच्चे दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..  King Cobra : दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप, काटने पर बचना मुश्किल

इस वीडियो को एक फिल्मी गाने की तरह रिकॉर्ड किया गया है जिसमे, एक युवा शिक्षिका है, जो गाने गा रही है, और बच्चे के साथ डांस भी कर रही है, और बच्चे के साथ लुका छिपी भी खेल रहे है, और इस सब को देख कर बच्चे बहुत खुश है, और इसी लिए सोशल मीडिया पे लोग इसे काफी वायरल कर रहे है.