शेखपुरा।जिले के 30 प्रगतिशील कृषकों को 13 फरवरी तक पांच दिवसीय राज्य के अंदर प्रशिक्षण गतिविधि के तहत लतीदार एवं अन्य सब्जियों की खेती विषय पर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदेवड़ा कौवाकोल नवादा सुरक्षित वाहन से रवाना किया गया। इस अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार भूमि संरक्षण एवं प्रगतिशील कृषक नीलू यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किसानों के दल को रवाना किया गया।
किसानों का चयन जिले के सभी प्रखंडों से किया गया। किसानों को रवाना करने के दौरान आत्मा के सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे किसानों के दल का नेतृत्व घाटकुसुम्भा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार गोप कर रहे हैं ।किसानों के दल का नेतृत्व घाट कुसुम्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरबिद कुमार गोप कर रहे हैं ।इस अवसर पर जानकारी दी गई कि प्रशिक्षण के बाद किसान वापस लौट कर अपने खेतों में सब्जी की खेती कर आय में बढ़ोतरी करेंगे। किसानों के दल का चयन परीक्षण के लिए जिले के सभी प्रखंडों से किया गया है।
