पत्थर लदे हाइवा का ब्रेक हुआ फेल ,बाईक चालक सहित दो घायल

शेखपुरा न्यूज़शेखपुरा शहर के बाईपास रोड स्थित गिरिहिंडा ढलान के समीप एक पत्थर की ढुलाई कर रहे हाइवा ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के बाद चालक संतुलन खो बैठा । साथ ही ट्रक सामने से आ रहे कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बाद में एक बाईक को जबर्दस्त ठोकर मारा।इस घटना में बाईक सवार सहित दो लोग घायल हो गए। घायल बाइक सवार युवक और एक अन्य स्थानीय नागरिक को स्थानीय नागरिकों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा एवम एक निजी क्लीनिक में में भर्ती कराया गया।

बाईक चालक सहित दो घायल


घटना घायल दोनो युवकों की पहचान कर ली गई है। निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया 27 वर्षीय युवक पटना नगर के चित्रगुप्त नगर मौहल्ला निवासी संजय कुमार का पुत्र सौरभ आनंद बताया गया है। जो स्थानीय जीविका कार्यालय में लाइवली हुड स्पेशलिस्ट के पद पर कार्यरत है। उसे गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है।जबकि दूसरा घायल 40 वर्षीय युवक मो लाडला शहर के बड़ी दरगाह मुहल्ले के मो नन्हे का पुत्र बताया गया है। जो कि अपने ठेला से समान उतार कर घर वापस लौट रहा था।इसे भी सदर अस्पताल से पावापुरी रेफर कर दिया गया।

source:शेखपुरा की हलचल