शेखपुरा। राज्यपाल के नाम पर स्कूल को दी गई भूमि के लिए दान की गई भूमि पर भूमि माफियाओं की कब्जा को लेकर नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 बुधौली कदमकुंआ के निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में नागरिकों ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसके पूर्व बड़ी संख्या में मुहल्ले के नागरिकों ने मापी का कार्य रुकवा कर मापी करने वाली टीम को खदेड़ दिया। नागरिकों में शंकर प्रसाद, शांति प्रसाद, राजकुमार वर्मा, प्रेमलाल बरनवाल, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, पिंटू गोस्वामी, राजीव कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र सैनी आदि ने आरोप लगाया कि 1977 में 20 डिसमिल से ज्यादा जमीन टाउन मिडिल स्कूल को दान दे दी गई थी । इस भूमि पर एक सार्वजनिक कुआ भी है ।लेकिन कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रजिस्ट्री करा कर प्लॉट की माफी कराने के लिए अंचलाधिकारी की उपस्थिति में गुरुवार को उपस्थित हुए।

नागरिकों ने आरोप लगाया कि इस भूमि को बचाने के लिए यहां के लोग पिछले 10 वर्षों से लगे हुए हैं। यह लोग अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां धारा 144 और 145 के मुकदमों के बाद जिला न्यायालय में भी मामला दायर किया है। लोगों का आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ गया कि न्यायालय में मामला लंबित रहने के बाबजूद सीओ की उपस्थिति में भू माफियाओं ने इस भूमि का माफी करा कर उस पर कब्जा दिलाने का काम शुरू किया गया है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई को लेकर हिंसा की संभावना भी है। नागरिकों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से सरकारी भूमि के संरक्षण की गुहार लगाई है।
Source:शेखपुरा की हलचल