सामस में आयोजित पांच दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का समापन

शेखपुरा न्यूज़। जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत सामस में आयोजित पांच दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का समापन बीती रात्रि हो गया। समापन समारोह में जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह शामिल हुई। श्रेयसी सिंह के साथ-साथ कई अन्य गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही। समापन समारोह के दौरान अपने संबोधन में श्रेयसी सिंह ने कहा कि भगवान विष्णु की यह स्थली है और यहां लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। विष्णु धाम के उत्थान और विकास को लेकर सभी को मिलजुलकर प्रयास करना चाहिए । भगवान विष्णु के यह धरती काफी पूजनीय है और यह प्रतिमा उत्तर भारत में तिरुपति के रूप में विकसित हो रही है।

इसे भी पढ़ें..  Sheikhpura news: उतारने के दौरान ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक घायल,गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती

बता दें कि इस पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया था। जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की श्रेयसी सिंह ने अपनी उपस्थिति दी। पांच दिवसीय इस विष्णु धाम महोत्सव बरबीघा में हो रहा था। यहां के स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार को भी आमंत्रित किया गया था जबकि शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट भी आमंत्रित थे। परंतु समापन और उद्घाटन समारोह में विधायकों ने दूरी बनाकर रखी। जबकि यहां के स्थानीय सांसद चंदन सिंह का कहीं नाम तक नहीं दिया गया। इसको लेकर चर्चा हो रही है। समारोह में विष्णुधाम न्यास समिति के अध्यक्ष और शेखपुरा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह , पूर्व मुखिया पंकज सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Source:शेखपुरा की हलचल