Barbigha news: आवासीय स्कूल के संचालक ने हॉस्टल में रहने वाली 8 वीं कक्षा की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
बरबीघा । स्थानीय शहर स्थित एक आवासीय विद्यालय में गुरु और शिष्या के बीच पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आवासीय स्कूल के संचालक के द्वारा हॉस्टल में रहने वाली एक 14 वर्षीय 8 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया।
बरबीघा थाने की पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी स्कूल संचालक सह प्राचार्य को गिरफ्तार कर ली है।इस मामले में पीड़ित छात्रा के द्वारा अपनी माता को घटना की जानकारी दी गई। उसके बाद स्थानीय बरबीघा थाना में पीड़िता की शिकायत पर रेप की एक प्राथमिकी दर्ज की गई।पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कोयरीबीघा में संचालित निजी स्कूल से जुड़ा हुआ है ।
स्कूल संचालक किराए के मकान में स्कूल का संचालन करता था । आरोपीय स्कूल संचालक शिक्षक नालंदा जिला के सरमेरा थाना के धनुकी गांव निवासी रामविलास प्रसाद का पुत्र राजीव कुमार बताया गया है। जिस नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है वह भी नालंदा जिला के बिंद थाना के एक गांव की निवासी है। इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के माता-पिता दिल्ली में रहकर वहां प्राइवेट काम करते हैं।
बच्ची को पढ़ने के लिए हॉस्टल में दे दिया था।उन्होंने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक द्वारा बालिका के साथ रेप करने का तीन चार बाद प्रयास किया। गत 7 सितंबर को वह रेप की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी एक सहेली के मोबाइल से अपनी मां को दी।
घटना की खबर मिलने के बाद पीड़िता के ननिहाल से परिवार फौरन स्कूल पहुंचे और उसके साथ थाना पहुंचे। जहां उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच एफएसएल टीम से कराई गई है। साक्ष्य जुटाए जा रहा है। नाबालिग छात्रा का मेडिकल जांच हेतु भेजने की कार्रवाई की जा रही है।