शेखपुरा न्यूज़ : नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत नगर परिषद शेखपुरा में पार्षद पद के लिए दाखिल नाम निर्देशन पत्रों में वार्ड संख्या।-13 से विनोद दास, पिता- स्वर्गीय परमेश्वर दास, महादेव नगर एवं अरविंद कुमार दास, पिता- गणेश दास,महादेव नगर, वार्ड संख्या – 2 से सोनी कुमारी, पति- चंदन कुमार, धरमपुर, वार्ड संख्या- 5 से हेना परवीन, पति-मोहम्मद सनाउल्लाह, बड़ी दरगाह, वार्ड संख्या – 1 से अमरजीत कुमार, पिता – हजारी रविदास रामरायपुर, वार्ड संख्या- 28 से दिनेश कुमार, पिता – स्वर्गीय राधे श्याम प्रसाद, मखदुमपुर , वार्ड संख्या-28 से ही रंजय कुमार, पिता- गंगा कुमार यादव, इंदाय वार्ड संख्या- 23 से आमिर राशिदी, पिता- मोहम्मद संजर, वाजिदपुर एवं वार्ड संख्या 24 से श्रवण कुमार, पिता- जमुना महतो मठोखर द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है।

इस प्रकार शेखपुरा नगर परिषद में मुख्य पार्षद के 07, उपमुख्य पार्षद के 08 एवं पार्षद पद के लिए 146 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। नगर परिषद बरबीघा में उप मुख्य पार्षद के लिए दाखिल नाम निर्देशन पत्रों में से अभिलाषा कुमारी, पति- गौतम कुमार द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है। वहीं पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या- 7 के अभ्यर्थी तौसीफ आलम, पिता- मोहम्मद शाहिद, वार्ड संख्या- 12 के दो प्रत्याशी अनंत कुमार पासवान, पिता- अनिल पासवान एवं सुभाष कुमार, पिता- विष्णुदेव पासवान द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है। इस प्रकार बरबीघा नगर परिषद मे मुख्य पार्षद के 15, उप मुख्य पार्षद के 7 एवं पार्षद पद के लिए 121 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
नगर पंचायत शेखोपुर सराय में वार्ड संख्या – 4 से फूलमती देवी,पति-प्रमोद कुमार, प्रेमचंद बीघा, वार्ड संख्या – 7 से रामरती देवी, पति- परशुराम सिंह. शेखोपुरडीह, वार्ड संख्या -13 से रूपम कुमारी, पति- सुनील सिंह, निमी, वार्ड संख्या- 2 से सबुज देवी, पति- साधु मांझी, मोहम्मदपुर, वार्ड संख्या- 5 से लौंगी पासवान, पिता- शीतल पासवान, सुगिया द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है। इस प्रकार मुख्य पार्षद पद के लिए 06, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 06 एवं पार्षद पद के लिए 81 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
नगर पंचायत के चेवाड़ा में मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी रामप्रवेश कुमार, पिता- लाटो यादव के द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है। मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 3 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापसी के बाद 9 प्रत्याशी है। उप मुख्य पार्षद पद हेतु कुल 12 प्रत्याशी एवं पार्षद पद के एकमात्र प्रत्याशी के द्वारा अभ्यर्थिता वापस लिया गया है। इस प्रकार चेवाड़ा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद के लिए 9 , उप मुख्य पार्षद पद के लिए 12 एवं पार्षद पद के लिए 58 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
Source : Sheikhpura News