शेखपुरा। शुक्रवार की रात्रि जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा -लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर पचना बाजार स्थित प्रमुख हनुमान मंदिर के पुजारी की कुटिया में अचानक लगी आग से 20 हजार रूपए नकदी सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह घटना पचना बाजार के मिडिल स्कूल के समीप अवस्थित पुजारी की कुटिया में घटी। उस समय पुजारी 85 वर्षीय बाबा गेनौर दास कुटिया से बाहर थे।

घटना के बाद पुजारी काफी मायूस और हतप्रभ नज़र आ रहे है। पीड़ित पुजारी ने बताया कि उनकी कुटिया में पीछे से आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटें पूरे कुटिया को अपने आगोश में ले लिया। उन्होंने बताया कि कुटिया में उनके द्वारा रखा 20 हजार रूपए, वस्त्र , बिछावन , चौकी, कंबल ,बर्तन सहित खाने -पीने के सामानों के साथ पूजा की सामाग्री जलकर राख हो गई। घटना में लगभग एक लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।
हनुमान मंदिर के पुजारी की कुटिया में लगी आग 20 हजार रूपए की नकदी सहित हजारों की संपति जलकर राख ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया #Sheikhupura #sheikhpuranews pic.twitter.com/hWipSfFDlW
— The Sheikhpura (@TheSheikhpura) December 24, 2022
हालांकि आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण दौड़कर कर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। उधर इस घटना के बाद मंदिर का पुजारी इस ठंड के मौसम में बेघर हो गए। कुटिया में आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। कुटिया में आग लगने की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।