पहली पत्नी ने की गद्दारी तो कार्तिक की दूसरी बीवी ने मैडल जीत रचा इतिहास

दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी दीपिका ने दिनेश कार्तिक का नाम गर्व से किया ऊंचा, इन्होंने हाल ही खेले गए कॉमनवेल्थ गेम में भाग ली थी और ब्रोंज मेडल जीता, दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी दीपिका है और इनकी पहली पत्नी का नाम निकिता बंजारा है जो इनकी बचपन की दोस्त रह चुकी है इन दोनों की शादी 2007 में हुई थी. लेकिन इनका अफ़ेयर क्रिकेटर मुरली विजय के साथ चल रहा था, उसके बाद 2012 में तलाक लेने का फैसला कर लिया और दोनों एक – दूसरे से अलग हो गए..

Karthik's second wife created history by winning the medal
पहली पत्नी ने की गद्दारी तो कार्तिक की दूसरी बीवी ने मैडल जीत रचा इतिहास


और निकिता ने मुरली विजय के साथ शादी कर ली, निकिता के चले जाने के बाद जैसे इनका करियर ही ख़राब हो गया, उसके बावजूद भी इन्होंने हार नहीं मानी, और भारतीय टीम में अच्छा खेलकर अपना जगह पक्की की, इसके बाद उन्होंने 2013 में दीपिका सिंधु के साथ शादी के बंधन में बंध गए,दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता ने तो इनके साथ गलत किया, लेकिन इनकी दूसरी पत्नी ने ब्रोंज मेडल जीत कर इनका नाम ऊंचा किया, इस ख़ुशी को दीपिका सिंधु ने सोशल मीडिया पर दिखाया है


दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है की मुझे आज भी यह यकीन नहीं होता है की निकिता ने मेरे साथ किया है लेकिन जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ, मेरे लिए दीपिका ही सबसे अच्छी लड़की है इन्होंने आज ब्रोंज मेडल जीतकर मेरा नाम रौशन किया है..

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स