ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने किया सिंह राशि में प्रवेश, इन तीन राशियों वाली की पलट सकती है किस्मत
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध देव ने सिंह राशि में गोचर कर लिया है, बुध ग्रह का गोचर 3 राशियों वालो की पलट सकता है किस्मत और हो सकता है फलदाई साबित.

Budh Gochr in leo : वैदिक ज्योतिष के मुताबिक हर एक निश्चित समय अवधि पर एक राशि से दूसरी राशि में राशि परिवर्तन करती है, और यह राशि परिवर्तन किसी के लिए लक्की भी हो सकता है, तो किसी के लिए अनलक्की भी, आपको बता दे की बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है, और इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा l वहीं इन तीन राशियों ऐसी भी है जिनको लाभप्रद साबित भी हो सकता है l आइये जानते है की वो तीन राशियाँ कौन-कौन सी है…….
कर्क राशि : बुध देवसिंह राशि में गोचर करते ही आपलोगो की ज़िन्दगी में अहम बदलाव आ सकते है, क्यूंकि बुध देव ने आपकी राशि से दूसरे स्थान से भ्रमण किया है, जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है, और इस दौरान आप कई तरह से धन कमाने में सक्षम रह सकते है, साथ ही कारोबार में बहुत बड़ी डील फ़ाइनल भी हो सकती है, जिससे आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है, साथ ही के समय में आप पार्टनरशिप पर काम भी शुरू कर सकते है, जिससे अच्छे धन कमाए जा सकते है, वहीं जो
लोग वाणी और मार्केटिंग क्षेत्र में कार्यरत है, जैसे : वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय लाभकारी हो सकते है, साथ ही बुध ग्रह आपके तीसरे स्थान के स्वामी भी है, जिसको भाई -बहन और साहस -पराक्रम का भाव माना जाता है, इसलिए इससे साहस और पराक्रम में बृद्धी देखने को मिल सकती है,
तुला राशि : बुध ग्रह आपकी राशि में 11 वें भाव में गोचर करने जा रहे है, जिसे ज्योतिष में महत्वपूर्ण माना जाता है, साथ ही इनकम और फायदे का स्थान माना जाता है, इसलिए इस समय आपकी आय में बढ़ोतरी होगी, और आपको बिजनेस और करियर में सक्सेस होने की उम्मीद है, इसी दौरान जीवन साथी के साथ सम्बन्धो में प्रेम बढ़ेगा और आपको आय साधनो में भी बृद्धि होने की संभावना है, इसी दौरान आपको मेहनत के साथ – साथ किस्मत भी साथ देगी, जिससे आपको कई सेक्टर से लाभ हो सकता है, आपलोग एक ओपल या हीरा रत्न धारण करिये जो आपके लिए लक्की स्टोन साबित हो सकता है,
बृषक राशि : बुध ग्रह के गोचर से आपको किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है, क्योंकी बुध ग्रह के दशम स्थान में गोचर किया है, जिसे बिजनेस और जॉब का भाव माना जाता है, इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव भी आ सकता है, साथ ही अगर आप कार्यरत है तो आपका प्रमोशन और इक्रिमेंट हो सकता है और कारोबार बिस्तार हो सकता है.
साथ ही व्यापार में नए सम्बन्ध बनने से आपको नए आर्डर मिल सकते है, जिससे आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है और आपके कार्यशैली में निखार आएगी. जिससे आपके कार्यस्थल पर वाहवाही होगी, आपके वरिष्ठजनों और सीनियरों का साथ मिल सकता है