तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ

शेखपुरा न्यूज़ :बरबीघा शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान में मेरिस इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ pजिसमें 186 अंक के साथ रेड हाउस विजेता और 160 अंक के साथ ब्लू हाउस उपविजेता रहे । इस प्रतियोगिता के चारों हाउस के खिलाडी अंतिम समय तक अपने टीम को जीताने के लिए संघर्ष करते दिखे । विजेता टीम के कप्तान सौरभ कुमार को प्राचार्य प्रिंस पीजे निदेशिका दीप्ति के० एस० ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम के कप्तान मोहित कुमार को उप-प्राचार्य डिबिन दास पी० के० खेल शिक्षक शरद कुमार, रूपा रानी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किये ।

तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच संपन्न
तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन


800 मीटर रेस सीनियर बालक में अभिनाश शंकर प्रथम, कारण सिंह द्वितीय, अनुपम कुमार तृतीय स्थान 800 मीटर रेस सीनियर बालिका में अंकिता भारती प्रथम, सिमरन कुमारी द्वितीय, अदिति कुमारी तृतीय स्थान 50 मीटर रेस सब जूनियर बालक में किशन कुमार प्रथम, राज कमल कुमार द्वितीय, आदित्या कुमार तृतीय स्थान 50 मीटर फ्रॉग जंपिंग किड्स बालक में प्रियांशु कुमार प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय, आयुष राज तृतीय स्थान 50 मीटर रेस सब जूनियर बालिका में अंजनी कुमारी प्रथम, रकशनदा फातिमा द्वितीय अयश्री प्रियदर्शी तृतीय स्थान 100 मीटर रेस जूनियर बालिका में सुहानी कुमारी प्रथम, शालू कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी द्वितीय, प्रतिभा कुमारी तृतीय स्थान गोला फेंक जूनियर बालक में आर्यन आनंद प्रथम, अरमान कुमार द्वितीय सुन्नी कुमार तृतीय स्थान लॉन्ग जम्प जूनियर बालिका में संगम गुप्ता प्रथम, अर्चना कुमारी द्वितीय, सृजा सिंह द्वितीय, अनुष्का तृतीय स्थान 50 मीटर रेस किड्स बालिका में रिया कुमारी प्रथम, इशिका कुमारी द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय स्थान 50 मीटर रेस किड्स बालक में आयुष राज प्रथम, आदर्श चौधरी द्वितीय, मानव शर्मा तृतीय स्थान शॉटपुट सीनियर बालिका में जिज्ञासा कुमारी प्रथम, खुशी चौधरी द्वितीय नंदनी कुमारी तृतीय स्थान बॉल इन द बकेट किड्स बालिका में परिधि कुमारी प्रथम, हंशिका कुमारी द्वितीय, कुमारी रिया राज तृतीय स्थान 400 मीटर रेस सीनियर बालिका में रजनी कुमारी प्रथम, प्रतिज्ञा कुमारी द्वितीय , सिमरन कुमारी तृतीय स्थान लॉन्ग जम्प जूनियर बालक में गौरव कुमार प्रथम, प्रीतम कुमार द्वितीय अंशु कुमार तृतीय स्थान कंट्री प्ले सब जूनियर बालिका में सोनाली कुमारी प्रथम, राज नंदनी कुमारी द्वितीय, आराध्या कुमारी तृतीय स्थान 50 मीटर सैक रेस सीनियर बालक में रौशन कुमार प्रथम, कुंदन शर्मा द्वितीय, अमन कुमार तृतीय स्थान गोला फेंक जूनियर बालिका में सानिया कुमारी प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय, संध्या कुमारी तृतीय स्थान कंट्री प्ले सब जूनियर बालक में अंश राज प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय, अंशु कुमार तृतीय स्थान 100 मीटर रेस सब जूनियर बालिका में अंजनी कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय, स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान 200 मीटर रेस सीनियर बालिका में रजनी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, प्रतिज्ञा कुमारी तृतीय स्थान वाटर पासिंग बालिका में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय, ब्लू हाउस तृतीय स्थान 100 मीटर रेस सब जूनियर बालक में किशन कुमार प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय, रिशु कुमार तृतीय स्थान 400 मीटर रेस सीनियर बालक में गौरव कुमार प्रथम, कारण कुमार द्वितीय, हरिओम कुमार तृतीय स्थान वाटर पासिंग बालक में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय, ग्रीन हाउस तृतीय स्थान लॉन्ग जम्प सीनियर बालक में हरिओम कुमार प्रथम, साकेत कुमार द्वितीय, कुणाल कुमार तृतीय स्थान 200 मीटर रेस जूनियर बालक में गौरव कुमार प्रथम, अभिनाश कुमार द्वितीय, रवि रंजन तृतीय स्थान 100 मीटर रेस सीनियर बालक में अविनाश कुमार प्रथम, अनुपम कुमार द्वितीय, अंश कुमार तृतीय स्थान हाई जम्प सीनियर बालक में साकेत कुमार प्रथम, कुणाल कुमार द्वितीय, हरिओम कुमार तृतीय स्थान 200 मीटर रेस सीनियर बालक में अनुपम कुमार प्रथम, अविनाश शंकर द्वितीय, अंश राज तृतीय स्थान रोप पुलिंग बालिका में येल्लो हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय, रेड हाउस तृतीय स्थान 100 मीटर रेस जूनियर बालक में गौरव कुमार प्रथम, प्रीतम कुमार द्वितीय, अविनाश कुमार तृतीय स्थान हाई जम्प जूनियर बालक में 4प्रियांशु कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, दिवाकर कुमार तृतीय स्थान के नाम रहा।

तीन दिवसीय 19वां विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022 के स्कूल चैम्पियन में किड्स बालक में येलो हाउस से आयुष राज किड्स बालिका में रेड हाउस से कुमारी रिया राज सब जूनियर बालक में रेड हाउस से किशन कुमार सब जूनियर बालिका में ब्लू हाउस से अंजनी कुमारी जूनियर बालिका में रेड हाउस से सुहानी कुमारी जूनियर बालक में रेड हाउस से गौरव कुमार सीनियर बालिका में रेड हाउस से रजनी कुमारी सीनियर बालक में रेड से अभिनाश कुमार चैम्पियन बने ।

Source:शेखपुरा की हलचल