सदर अस्पताल में प्रमाण पत्र बनवाने आए महिला के साथ अस्पताल के कर्मी के द्वारा किया गया छेड़खानी

शेखपुरा सदर अस्पताल में अपनी पुत्री का विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने आए महिला के साथ अस्पताल के मेल वार्ड अटेंडेंट के द्वारा महिला के साथ छेड़खानी किया गया। इस संबंध में पीड़ित छठियारा गांव निवासी संजू देवी ने बताया कि 21 माई 2022 को सदर अस्पताल शेखपुरा अपने पत्नी का विकलांग प्रमाण पत्र बनाने आए थे।

वहां उपस्थित मेल वार्ड अटेंडेंट नित्यानंद राम नामांकन काउंटर से मेरा नंबर ले लिया और मुझे बार-बार कॉल करके अश्लील बात करने का प्रयास करता था। और मुझे अकेले में मिलने को कहता था। जिसका सारा कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है। वही शनिवार को जब शेखपुरा सदर अस्पताल अपनी पुत्री का विकलांग प्रमाण पत्र के आई तो नित्यानंद राम के द्वारा मुझे अकेले पाते हुए खींच कर छत पर ले जाने का प्रयास किया। जब मैं इसका विरोध किया तो मेरे साथ बेज्जती के साथ मारपीट किया। और मुझसे ₹5000 नगद भी छीन लिया। जिसको देखकर मेरे पति के द्वारा नित्यानंद राम के साथ मारपीट किया गया जिसमें नित्यानंद राम घायल हो ।

जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मामला को शांत कराया गया। वहीं पीड़िता के दौरान महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।