शेखपुरा। जिले के बरबीघा शहर के मेन रोड हटिया मोड़ स्थित एक दवा दुकान के छत में लगे कर्कट को तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर बीती देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान चोरों ने दवा दुकान के गल्ले में रखे 52 हजार 6 सौ रुपए को भी निकालकर अपने साथ ले गए।

चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के मशीन को खोल कर ले लिया। ताकि घटना में शामिल चोरों की तस्वीर पुलिस को मामले को खंगालने में न मिल सके। इसके साथ – साथ दवा दुकान से च्यवनप्राश , हॉर्लिक्स , कई तरह की कीमती दवाएं को भी चुरा लिया। यहां तक दुकान में बिक्री हेतु रखे कंडोम तथा सेक्सवर्धक दवाओं व तेल को चोर गण अपने साथ ले गए।
इस घटना की भनक दुकानदार मौसम कुमार को तब लगी। जब शुक्रवार को उनका छोटा भाई राहुल कुमार हर दिन की भांति खोलने दुकान पहुंचा। जब उन्होंने दुकान का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया। तो दुकान के छत का कर्कट कटा पाया। जिसके सहारे चोर गण दुकान के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया था।
दवा दुकान के छत का कर्कट तोड़कर दुकान से 52 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख रुपए की संपति की चोरी pic.twitter.com/svUkeEpnob
— The Sheikhpura (@TheSheikhpura) December 24, 2022
उसके बाद उन्होंने रुपयों को रखने वाला गल्ला खुला पाया। जबकि दुकान में रखे कई सामानों को बिखरा पाया। यह स्थिति देखकर उसने अपने परिवारवालों को सूचना दी। तब जाकर परिवार के लोग दुकान पहुंचकर। चोरी गए सामानों का मिलान करने में जुट गए और इसकी सूचना बरबीघा थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रही है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि छह माह पहले भी चोरों द्वारा दुकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। लेकिन उस बार चोरी करने में असफल हो गए थे।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।