चोरों ने किराना दुकान के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर हजारों रुपए सहित सामनों की चोरी

शेखपुरा। ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं। ऐसे में पुलिस के सामने भी चोरी की घटनाओं को रोकने की चुनौती होती है। इसी कड़ी में बीती देर रात्रि अज्ञात चोरों ने जिले के बरबीघा शहर के प्रमुख बाजार पुरानी शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित एक किराना दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने किराना दुकान के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान दुकान में घुसे चोरों ने कैश बॉक्स में रखे रुपयों और दुकान से कीमती सामानों को चुरा लिया। चोरी की घटना पुरानी शहर डाक घर के पास एक किराना दुकान में अंजाम दिया गया है। मुरारी लाल का यह किराना दुकान था।बताया जाता है कि लकड़ी का मुख्य दरवाजा था। उसमें लोहे का रॉड और ताला लगाकर रखा जाता था। लकड़ी के दरवाजे को बीच से फाड़ दिया गया और बड़ा सा दरवाजा होल बना दिया गया और उसी से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने रुपया रखने वाले कैश बॉक्स में रखे 80000 से लेकर ₹100000 नकद रुपयों को चुराकर ले गए।

इसे भी पढ़ें..  Sheikhpura news: अवैध बालू लदा एक ट्रक सहित 6 वाहन जब्त ,2 चालक गिरफ्तार
चोरों ने किराना दुकान के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर हजारों रुपए सहित सामनों की चोरी
हजारों रुपए सहित सामनों की चोरी

हालांकि चोरी गए रुपयों के बारे में अब तक सही सही जानकारी नहीं मिली है। चोरी की इस घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह में लोगों को लगी। जब दुकान के दरवाजे को टूटा पाया।फिर दुकानदार मुरारी लाल बनवाल को इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मिशन ओपी के एएसआई अजय यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना को लेकर पीड़ित व्यवसाई द्वारा स्थानीय मिशन ओपी पुलिस से लिखित शिकायत की जा रही है।उधर, बरबीघा व्यवसाई संघ के लोगों में इसको लेकर नाराजगी है। मुख्य बाजार में चोरी की बड़ी घटना हुई है। पुलिस गश्ती को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और रात्रि में ठंड के मौसम में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं।

Source:शेखपुरा की हलचल